Category

kisan andolan

| 2020/12/21


We're offering this story for free to read so that you can stay updated on the COVID-19 outbreak
--

ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) ने किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग का समर्थन किया है. बीजेडी ने इसके साथ ही एमएस स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग उठाई है. बीजेडी ने कहा है कि किसानों का सर्वांगीण विकास हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने प्रस्ताव पारित किया कि, "हमारी पार्टी न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर किसानों के साथ है और हम इस मुद्दे पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने को लेकर संघर्ष करेंगे." हाल ही में ओडिशा की कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से स्वामीनाथन कमेटी रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने की मांग करेगी. बीजेडी ने संसद में नए कृषि क़ानूनों का विरोध किया था. हालांकि 8 दिसंबर को हुए भारत बंद में बीजेडी शामिल नहीं हुआ था. 26 दिसंबर को पार्टी का 24वाँ स्थापना दिवस है. इसकी तैयारियों के मद्देनजर हुई कार्यकारिणी की बैठक में नौ राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं.